छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा के राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय संबंधित कॉलेज के छात्रों ने बताया कि जब से उनका बीएससी का रिजल्ट आया है तभी से एमएससी में एडमिशन लेने के लिए पोर्टल बंद हो गया है. इस वजह से करीब 400 से ज्यादा छात्रों का भविष्य अंधकार में है. वे एमएससी में एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन पोर्टल बंद होने की वजह से एडमिशन नहीं हो रहा है.
जनप्रतिनिधियों से लगा चुके हैं गुहार :इसके लिए उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के पास व्यक्तिगत रूप से जाकर निवेदन किया है कि पोर्टल खुलवा दिया जाए ताकि वे आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें लेकिन अभी तक पोर्टल नहीं खुला है. इसके बाद कॉलेज छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की है कि पोर्टल खोल दिया जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके और भी आगे की पढ़ाई कर सकें.