मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: आर्थिक संकट से जूझ रहे रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार और रेस्टोरेंट संचालक - railway station parking

कोरोना संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा में रेलवे स्टेशन पर दुकानों और पार्किंग एरिया को बंद रखने के आदेश के बाद से ही इसके संचालक आर्थिक तंगी झेल रहे हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है.

Chhindwara Railway Station
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 30, 2020, 3:01 PM IST

छिंदवाड़ा।कोरोना काल के चलते सभी बसों और ट्रेनों की आवाजाही बंद थी. जिसके चलते इन पर आश्रित लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा है. रेलवे स्टेशन पर बने वाहन पार्किंग स्टैंड और रेस्टोरेंट में ताला लगा हुआ है.

आर्थिक संकट से जूझ रहे रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार

कोरोना संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश भर में रेलगाड़ियां पटरियों पर थमी हुई थी, सभी तरह का आवागमन बंद था. वहीं छिंदवाड़ा जिले में भी इस समय में माल गाड़ियां तो चल रही है पर यात्री ट्रेन बंद है, जिसके चलते ट्रेनों पर आश्रित लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. ऐसे ही जहां रेलवे स्टेशन में वाहन पार्किंग के ठेकेदारों ने ठेका लिया था, लेकिन रेलगाड़ी की आवाजाही बंद होने से यहां वाहन पार्किंग करने वाले यात्री रेलवे स्टेशन पर नहीं आ रहे, जिसके चलते वाहन पार्किंग स्टैंड पर लगा ताला हुआ है. वहीं स्टेशन के रेस्टोरेंट में भी ताला लटका हुआ है. जिससे इन्हें काफी नुकसान हो रहा है.

कुश्ती के इस पहलवान के लिए प्रशासन ने नहीं दिखाई फुर्ती, पहचान के लिए कर रहा हैं 'दंगल'

संतोष श्रीवास, स्टेशन मास्टर ने बताया कि जल्द ही गाइडलाइज जारी की जाएगी. जिसमें स्टेशन पर लगने वाली दुकानों का और पार्किंग का किराया माफ किया जा सकता है. जिससे परेशानी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी, रेलवे विभाग इन मुद्दों पर भी विचार कर रहा है,.

कोरोना संक्रमण के कारण हर तबका, हर वर्ग के व्यक्ति किसी ना किसी प्रकार से काफी प्रभावित हुए हैं, ऐसे में सरकार द्वारा लगातार ऐसे लोगों की मदद की जा रही है. हालांकि छिंदवाड़ा में अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1854 है, जबकि 1746 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 71 मरीजों का इलाज जारी है और 37 मरीजों की मौत हो चुकी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details