छिंदवाड़ा।कोरोना काल के चलते सभी बसों और ट्रेनों की आवाजाही बंद थी. जिसके चलते इन पर आश्रित लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा है. रेलवे स्टेशन पर बने वाहन पार्किंग स्टैंड और रेस्टोरेंट में ताला लगा हुआ है.
कोरोना संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश भर में रेलगाड़ियां पटरियों पर थमी हुई थी, सभी तरह का आवागमन बंद था. वहीं छिंदवाड़ा जिले में भी इस समय में माल गाड़ियां तो चल रही है पर यात्री ट्रेन बंद है, जिसके चलते ट्रेनों पर आश्रित लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. ऐसे ही जहां रेलवे स्टेशन में वाहन पार्किंग के ठेकेदारों ने ठेका लिया था, लेकिन रेलगाड़ी की आवाजाही बंद होने से यहां वाहन पार्किंग करने वाले यात्री रेलवे स्टेशन पर नहीं आ रहे, जिसके चलते वाहन पार्किंग स्टैंड पर लगा ताला हुआ है. वहीं स्टेशन के रेस्टोरेंट में भी ताला लटका हुआ है. जिससे इन्हें काफी नुकसान हो रहा है.