छिंदवाड़ा ।हर 6 महीने इंप्रूवमेंट टीम अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर जाकर निरीक्षण करती है. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा मॉडल स्टेशन का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. अधिकारियों का कहना है कि सर्कुलेटिंग एरिया में साफ-सफाई को लेकर सुधार किया गया है. साथ ही मानव मेंटल फ्लैग लगाने की बात कही है. रेलवे स्टेशन पर मैग्नाइज क्लीनिंग को लेकर कई बार मांग उठी थी, पर बजट नहीं होने के चलते इस पर कार्य नहीं हो पाया था. अब 4 साल के लिए मैग्नाइज क्लीनिंग व्यवस्था हो गई है.
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन को बनाया गया मॉडल स्टेशन, इंप्रूवमेंट टीम ने किया निरीक्षण - मॉडल स्टेशन का निरीक्षण
छिंदवाड़ा मॉडल स्टेशन को लेकर रेलवे इंप्रूवमेंट टीम ने निरीक्षण किया गया, जहां व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया गया.
छिंदवाड़ा से छत्तीसगढ़ कोच का डब्बा जाता था, जो लगभग डेढ़ महीने से नहीं चल रहा है, लेकिन फिर भी छत्तीसगढ़ कोच के डब्बे के लिए रिजर्वेशन शुरू है, जिसे जल्द बंद करा दिया जाएगा. रेलवे स्टेशन में 8 ही कैमरे लगे हुए हैं. वहीं आवश्यकता अनुसार दो-तीन कैमरे लगवाएं जायेंगे.
अधिकारियों का कहना है कि पहले स्टेशन पर पैसेंजर्स को वाई-फाई सुविधा नहीं उपलब्ध हो पाती थी. इसको लेकर उन्होंने सुधार करने की बात कही है. साथ ही कहा कि छिंदवाड़ा से नागपुर के लिए बड़ी रेल लाइन का काम चल रहा था, जो लगभग पूरा हो चूका है. उन्होंने बताया कि मार्च में ही ट्रेन का रूट शुरू कर दिया जायेगा.