छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हुई छिंदवाड़ा से यात्री ट्रेनें अब तक शुरू नहीं हुई हैं. जिसके चलते मजबूरन यात्रियों को निजी परिवहन का सहारा लेना पड़ रहा है. जिसमें यात्रियों को दुगना किराया देना पड़ रहा है.
दोगुना किराया वसूल रहे निजी ट्रांसपोर्टर
23 मार्च से लॉकडाउन के दौरान छिंदवाड़ा में भी यात्री ट्रेनें बंद हैं. जिसके कारण लोगों को निजी ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है. ट्रांसपोर्टर बस और टैक्सी के माध्यम से यात्रियों से 2 गुना तक किराया वसूल रहे हैं. जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों के साथ ही अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ रही है.
इंदौर-दिल्ली के लिए थी ट्रेन सेवा
छिंदवाड़ा से दिल्ली और इंदौर के लिए एक-एक पैसेंजर ट्रेन चलती थी. वही छिंदवाड़ा से नागपुर तक ब्रॉड गेज कन्वर्जन का काम भी पूरा हो चुका है, इसलिए और तीनों रूट पर ट्रेन चलना है. लेकिन इंदौर-दिल्ली रूट पर अभी तक यात्री ट्रेन चालू नहीं हुई है, आलम ये है कि यात्रियों को दोगुना किराया देकर देकर यात्रा करनी पड़ रही है.