मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेनें शुरू नहीं होने से निजी वाहनों में दोगुना किराया देने को मजबूर यात्री - मजबूर यात्री

जिले में यात्री ट्रेनों की शुरुआत नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा दो गुना किराया भी यात्रियों को देना पड़ रहा है.

Private vehicle
निजी वाहन

By

Published : Feb 25, 2021, 4:59 PM IST

छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हुई छिंदवाड़ा से यात्री ट्रेनें अब तक शुरू नहीं हुई हैं. जिसके चलते मजबूरन यात्रियों को निजी परिवहन का सहारा लेना पड़ रहा है. जिसमें यात्रियों को दुगना किराया देना पड़ रहा है.

दोगुना किराया देने को मजबूर यात्री

दोगुना किराया वसूल रहे निजी ट्रांसपोर्टर

23 मार्च से लॉकडाउन के दौरान छिंदवाड़ा में भी यात्री ट्रेनें बंद हैं. जिसके कारण लोगों को निजी ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है. ट्रांसपोर्टर बस और टैक्सी के माध्यम से यात्रियों से 2 गुना तक किराया वसूल रहे हैं. जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों के साथ ही अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ रही है.

इंदौर-दिल्ली के लिए थी ट्रेन सेवा

छिंदवाड़ा से दिल्ली और इंदौर के लिए एक-एक पैसेंजर ट्रेन चलती थी. वही छिंदवाड़ा से नागपुर तक ब्रॉड गेज कन्वर्जन का काम भी पूरा हो चुका है, इसलिए और तीनों रूट पर ट्रेन चलना है. लेकिन इंदौर-दिल्ली रूट पर अभी तक यात्री ट्रेन चालू नहीं हुई है, आलम ये है कि यात्रियों को दोगुना किराया देकर देकर यात्रा करनी पड़ रही है.

रतलाम-चित्तौड़गढ़ विद्युत रेलवे ट्रैक का रेलमंत्री ने किया लोकार्पण

नागपुर, जबलपुर या इटारसी का लेना पड़ रहा सहारा

जिस किसी को भी ट्रेन में यात्रा करना है, उन्हें छिंदवाड़ा, नागपुर, जबलपुर या इटारसी स्टेशन से ट्रेन पकड़ना पड़ रहा है. क्योंकि छिंदवाड़ा से सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को यहां से सड़क मार्ग के जरिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचना पड़ता है. जिसके लिए यात्री काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं.

माल गाड़ियों का हो रहा संचालन

छिंदवाड़ा स्टेशन तक दिल्ली और इंदौर के रास्ते माल गाड़ियां पहुंच रही हैं, लेकिन यात्री ट्रेनें अभी तक शुरू नहीं हुई है. जिसके चलते यात्रियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द यात्री ट्रेन छिंदवाड़ा से भी शुरू कर दी जाएं, ताकि लोगों को परेशानियों से निजात मिल सके. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अब छिंदवाड़ा से भी यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details