छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते महाराष्ट्र से आने जाने वाले यात्री वाहनों पर रोक लगा दी गई है. लेकिन नागपुर से छिंदवाड़ा के बीच ट्रेन चल रही है. जिससे अब नागपुर से आने वाले रेल यात्रियों को होम कोरेंटाइन किया जा रहा है.
महाराष्ट्र से आ रहे यात्रियों को होम क्वारेंटाइन के निर्देश - 62 यात्री होम क्वॉरेंटाइन
शुक्रवार को महाराष्ट्र के रहने वाले 62 यात्री छिंदवाड़ा पहुंचे यहां रेल यात्रियों की पहली थर्मल स्क्रीनिंग की गई और फिर उन्हें जिला प्रशासन के आदेश अनुसार होम कोरेंटिन किया गया.
- सैकड़ों यात्री हर दिन छिंदवाड़ा-नागपुर के बीच करते है सफर
छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच मेडिकल सुविधाओं के साथ ही व्यापारिक कामों के लिए छिंदवाड़ा से सैकड़ो लोग रेल के जरिए सफर करते हैं. फिलहाल छिंदवाड़ा से यात्री वाहनों के नागपुर और महाराष्ट्र जाने पर रोक लगी है इसलिए ज्यादातर यात्री रेल से ही आ जा रहे हैं.
रतलाम: रेल यात्रियों को यात्रा से पहले दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने बताया कि नागपुर से आने वाली ट्रेन के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है यहां पर सभी यात्रियों का तापमान लिया जाता है उसके बाद शासन के निर्देशों के बाद उन्हें होम क्वरंटीन किया जा रहा है.