निगम ने कचरा बीनने वाले मजदूरों को नौकरी से निकाला
छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम गीला सूखा कचरा इक्कठा कर, कचरा घर में कचरा फेका जाता था यहां पर काम करने वाले मजदूर वहां पर कचरा बीना करते थे. इसके लिए नगर पालिका निगम उन्हें पैसा देता था लेकिन अब मजदूरों को काम से निकाल दिया गया है.
मजदूरों ने किया विरोध
छिंदवाड़ा। नगर पालिका निगम के कचरा बीनने वाले मजदूरों को गीला-सूखा कचरा बीनने और फाटका मशीन के पास काम दिया गया था, जहां पर मजदूर काम करते थे और उन्हें निशुल्क भोजन खिलाया जाता था पर अब वहीं मजदूरों को काम से अलग कर दिया जा रहा है. इसको लेकर मजदूरों ने जमकर हंगामा किया.