छिंदवाड़ा। NH-547 पर सिंगोडी गांव के पास बने पेंच नदी पर पुल खस्ताहाल है. इसे लेकर स्थानीय लोगों और अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने छिंदवाड़ा विकास मॉडल पर सवाल उठाए हैं. क्योंकि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गृह जिला है. इसके बाद भी यहां विकास के नाम पर सिर्फ आधे-अधूरे ही निर्माण कार्य है. नेशनल हाईवे-547 के पेंच नदी पर बने पुल की रेलिंग को क्षतिग्रस्त हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. स्थानीय लोगों ने कई बार गुहार लगाई लेकिन रेलिंग का अधूरा काम पूरा नहीं हो पाया. जिम्मेदार लोगों के कान पर जूं तक नहीं रेक, आलम यह है कि NHAI ने जहां पर टूटी हुई रेलिंग थी वहां पर बांस की बलिया लगा दी है. जिसके कारण दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया है.
स्थानीय लोगों ने बताई समस्या
ईटीवी भारत से स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए बताया कि एक साल पहले रेलिंग टूटी थी. पहले भी इस पुल पर कई हादसे हो चुके हैं. रेलिंग टूटने के कारण हमेशा हादसा का डर बना रहता है. पुल से गुजरने वाले राहगीरों को हमेशा डरा बना रहता है. एक स्थानीय महिला ने बताया कि एक बार तो उनकी गाड़ी भी पुल पर पलट चुकी है. लेकिन शुक्र रहा कि बड़ा हादसा होते होते टल गया. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
Dedicated Health Worker के व्यक्तित्व की सराहना, घर से 200 KM दूर से आकर दे रही सेवा