मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सवालों के घेरे में छिंदवाड़ा विकास मॉडल, NH की टूटी रेलिंग दे रही हादसों को न्योता!

स्थानीय लोगों और अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने छिंदवाड़ा विकास मॉडल पर सवाल उठाए हैं. इसके बाद भी यहां विकास के नाम पर सिर्फ आधे-अधूरे ही निर्माण कार्य है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 15, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 7:10 PM IST

छिंदवाड़ा। NH-547 पर सिंगोडी गांव के पास बने पेंच नदी पर पुल खस्ताहाल है. इसे लेकर स्थानीय लोगों और अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने छिंदवाड़ा विकास मॉडल पर सवाल उठाए हैं. क्योंकि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गृह जिला है. इसके बाद भी यहां विकास के नाम पर सिर्फ आधे-अधूरे ही निर्माण कार्य है. नेशनल हाईवे-547 के पेंच नदी पर बने पुल की रेलिंग को क्षतिग्रस्त हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. स्थानीय लोगों ने कई बार गुहार लगाई लेकिन रेलिंग का अधूरा काम पूरा नहीं हो पाया. जिम्मेदार लोगों के कान पर जूं तक नहीं रेक, आलम यह है कि NHAI ने जहां पर टूटी हुई रेलिंग थी वहां पर बांस की बलिया लगा दी है. जिसके कारण दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया है.

सवालों के घेरे में छिंदवाड़ा विकास मॉडल

स्थानीय लोगों ने बताई समस्या

ईटीवी भारत से स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए बताया कि एक साल पहले रेलिंग टूटी थी. पहले भी इस पुल पर कई हादसे हो चुके हैं. रेलिंग टूटने के कारण हमेशा हादसा का डर बना रहता है. पुल से गुजरने वाले राहगीरों को हमेशा डरा बना रहता है. एक स्थानीय महिला ने बताया कि एक बार तो उनकी गाड़ी भी पुल पर पलट चुकी है. लेकिन शुक्र रहा कि बड़ा हादसा होते होते टल गया. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

एनएच- 547

Dedicated Health Worker के व्यक्तित्व की सराहना, घर से 200 KM दूर से आकर दे रही सेवा

छिंदवाड़ा के विकास मॉडल पर उठे सवाल

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोनिका बट्टी ने विकास मॉडल पर उठाते हुए बताया, छिंदवाड़ा में बहुत संख्या में आदिवासी लोग रहते हैं. यहां पर विकास का सिर्फ नाम है, काम नहीं है. मोनिका बट्टी ने कहा कि विकास के दावे तो किए जाते रहते हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 40 सालों से छिंदवाड़ा में हैं, फिर भी विकास का यह आलम है कि नेशनल हाईवे पर टूटी हुई रैली में, बांस फंसाकर काम चलाया जा रहा है. वहीं उन्होंने प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छिंदवाड़ा जिले में प्रशासनिक अधिकारी भी काफी धीमा हैं. लगभग 2 साल से जिन गांव में पुल टूटे हैं. वहां पर अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है. उधर बारिश का मौसम आ रहा है, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

टूटी रेलिंग

Media से बात करने से किया मना

दो दिन पहले ही NHAI के डायरेक्टर के पद पर अपनी जॉइनिंग लेने के बाद अधिकारी से ETV BHARAT ने नेशनल हाईवे 547 की समस्याओं को लेकर बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया. अधिकारी के मुताबिक, उन्होंने 2 दिन पहले ही ज्वॉइन किया था और उन्हें यहां के बारे में कुछ जानकारी नहीं है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details