छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के सिंगोड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को छिंदवाड़ा का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां छिंदवाड़ा में मिले पॉजिटिव मरीज के संबंध में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
छिंदवाड़ा: सिंगोड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के सिंगोड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को छिंदवाड़ा का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. यहां पॉजिटिव मरीज के संबंध में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर 32 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. दरअसल छिंदवाडा में पहले पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आने के बाद उसके संपर्क में आने वाले 32 रिश्तेदारों और सगे संबंधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें सिंगोड़ी के सरकारी अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
वहीं जिले में 2 और कोरोना मरीज मिलने से लोगों में डर है. इसी के साथ मरीजों की संख्या 4 हो गई है. ग्रामीणों ने गांव को सेनिटाइज करने की मांग एसडीएम मंधु वन्त राव धुर्वे से की है, जिसके बाद शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सिंगोड़ी के सभी गली मोहल्लों को सेनिटाइज किया गया.अमरवाड़ा जनपद पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमरवाड़ा, डीआर उइके, सरपंच रेखा कैलाश साहू , सचिव उमेश कुर्मी सहित समस्त पंचों ने ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किए.