छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बदहाल है. स्वच्छता के नाम पर यहां सिर्फ चारों तरफ गंदगी और सफाई के नाम पर कचरे का ढेर नजर आता है. पब्लिक टॉयलेट की तस्वीर से छिंदवाड़ा में स्वच्छता की तस्वीर भी साफ हो रही है. ज्यादातर पब्लिक टॉयलेट में गंदगी का अंबार है.
कलेक्टर कार्यालय के पब्लिक टॉयलेट की दीवारें गंदी हो चुकी हैं, जो अधिकारियों की उदासीनता और नगर पालिका के दावों की पोल खोल रही हैं. यही हाल शहर में संचालित हो रहे ज्यादातर पब्लिक टॉयलेट के हैं, जहां न तो साफ- सफाई का ध्यान रखा जा रहा है और न ही लोगों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं.
रखरखाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती
पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे छिंदवाड़ा में पब्लिक टॉयलेट तो बनवा दिए गए, लेकिन रखरखाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती हो रही है. यही वजह है कि, टॉयलेट गंदगी से सने नजर आते हैं. हालांकि नगर पालिका के अधिकारियों का दावा है कि, समय-समय पर साफ सफाई और निरीक्षण का काम किया जा रहा है.