मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में पेट्रोल-डीजल को लेकर लोगों की राय - छिंदवाड़ा डीजल पेट्रोल रेट

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में पेट्रोल डीजल को लेकर जिले की जनता ने केंद्र सरकार से कुछ सवाल किए हैं. आम लोगों का मानना है कि जब खपत कम है तो पेट्रोल डीजल के दाम क्यों बढ़ाए जा रहे हैं. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है.

petrol-diesel
पेट्रोल-डीजल

By

Published : Jun 25, 2020, 6:43 AM IST

छिंदवाड़ा।देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में पेट्रोल डीजल को लेकर जिले की जनता ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं. आम लोगों का मानना है कि जब खपत कम है तो पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़ाए जा रहे हैं. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है.

पेट्रोल-डीजल को लेकर लोगों की राय

छिंदवाड़ा में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर सभी लोगों की राय यही है कि केंद्र सरकार को अभी फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाने थे. लोगों का कहा है कि देश पहले से ही कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में है. ऐसे में लोगों के पास काम भी नहीं है. लोग अपना गुजारा कैसे चला रहे हैं. यह बात किसी से छुपी नहीं है.

आर्थिक संकट का सामना कर रहा आम व्यक्ति पहले से ही परेशान है. ऊपर से पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण आम व्यक्ति की कमर टूट गई है. छिंदवाड़ा की जनता की मांग है कि सकार बढ़े हुए दामों को वापस ले.

लोगों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम के कारण हर चीज महंगी हो रही है. हर सामान पर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का असर दिखाई दे रहा है. वहीं जहां लोग फुल टैंक करा लेते थे वहां अब 100, 200 रूपये का ही पेट्रोल भरवा रहे हैं.

लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण वैसे ही उनकी आर्थिक स्थिति खराब है और सरकार का यह कदम उनकी स्थिति और खराब कर देगी. छिंदवाड़ा में आज पेट्रोल के दाम ₹88.91 पैसे चल रहा है जहां पेट्रोल पंप पर भीड़ दिखाई देती थी वहां पर अब इक्का-दुक्का लोग ही पेट्रोल भरते नजर आ रहे हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा भी विरोध प्रदर्शन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details