छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के चलते एक साल से स्कूलों में लगभग बंद हैं जबकि सरकारी स्कूलों में मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ाना शुरू किया गया है. लेकिन निजी स्कूल पूरी तरह बंद है जिसके चलते छिंदवाड़ा जिले में कई स्कूल बंद होने की कगार पर हैं.
- छिंदवाड़ा जिले में 646 निजी और 3438 सरकारी स्कूल
छिंदवाड़ा जिले में मध्यप्रदेश बोर्ड के 646 निजी और 3438 सरकारी हैं. जिनमें से पहली से आठवीं तक के निजी स्कूल पूरी तरीके से बंद है. जिसके चलते कई स्कूल बंद होने की कगार पर है. छिंदवाड़ा के सारना मेघासिवनी और अमरवाड़ा के तीन स्कूल आर्थिक तंगी के चलते बंद हो चुके हैं.
- स्कूल बिल्डिंग का किराया और स्टाफ को पेमेंट देना हुआ मुश्किल
अधिकतर निजी स्कूल किराए की बिल्डिंग पर संचालित होते हैं और स्कूल में पदस्थ स्टाफ को सैलरी देना भी उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है इसलिए स्कूलों ने 1 साल तक तो किसी तरह काम चलाया लेकिन अब किराया देना और स्टाफ की सैलरी देना उनके लिए मुश्किल साबित हो रही है. निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि यही स्थिति रही तो आधे से ज्यादा है स्कूल बंद हो जाएंगे.