मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी बैंक का मैनेजर और सहयोगी कोरोना पॉजिटिव, बैंक सील

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में नागपुर नागरिक सहकारी बैंक का मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद बैंक को सील कर दिया गया है. दोनों मरीजों को नागपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Private bank manager and associate found Corona positive
निजी बैंक का मैनेजर और सहयोगी मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 27, 2020, 2:35 AM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को नागपुर नागरिक सहकारी बैंक का मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद बैंक को सील कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार नागपुर नागरिक सहकारी बैंक पांढुर्णा में संचालित हो रह हैं. जिसका मैनेजर और उनका एक अन्य सहयोगी कर्मचारी महाराष्ट्र के नागपुर से अप डाउन कर बैंक का कामकाज देखते थे. जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बताया गया है कि मैनेजर कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नागपुर अस्पताल से मिली है. जिसकी सूचना पर दोनों कर्मचारियों को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं बैंक का कामकाज बंद होने से बैंक खाता धारक परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details