छिंदवाड़ा। अक्सर देखा जाता है कि किसी के छोटे-छोटे बच्चे होते हैं लेकिन किसी जुर्म या फिर अन्य कारणों से व्यक्ति को जेल जाना पड़ता है लेकिन उसका खामियाजा उनके बच्चों को मिलने वाले लाड़ प्यार पर पड़ता है. छिंदवाड़ा जेल प्रबंधन ने बच्चों को अपने पिता का लाड़ प्यार मिलता रहे और जेल में बंद बंदियों को अपने बच्चों की कमी ना खले और वे इसके चलते और ज्यादा तनावग्रस्त ना हो जाए इसलिए अनोखा प्रयोग करते हुए स्पर्श मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया. जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे ने बताया कि प्रयोग के तौर पर उन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें करीब 70 बच्चों ने अपने पिता से मुलाकात कर लाढ़ प्यार किया.
3 से 13 साल के बच्चों को जेल में दी गई एंट्री:जिला जेल प्रबंधन ने 3 साल से लेकर 13 साल तक के बच्चों को अपने पिता से मिलने के लिए जेल के भीतर एंट्री कराई थी. सभी बच्चे अपने पिता से मिलने के लिए अलग-अलग तरीके से उपहार लेकर जेल में पहुंचे थे. जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रयोग के तौर पर इस मुलाकात का आयोजन कराया गया है अगर यह कार्यक्रम सफल होता है तो महीने में एक बार बच्चों को अपने पिता से मिलाया जाएगा.