छिंदवाड़ा/कटनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन (Prime minister Narendra Modi Birthday) को कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployment Day) के रूप में मना रही है. छिदंवाड़ा में भी युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर केन्द्र सरकार और पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उधर केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का कहना है कि केन्द्र में कांग्रेस के 60 साल और बीजेपी के करीब 13 साल के राज की तुलना हो, पता चल जाएगा किसने देश के गरीब के लिए असल में काम किया है.
विधानसभा युवक कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर केन्द्र सरकार और पीएम नरेन्द्र मोद के खिलाफ नारेबाजी (Protest Against Modi Government) की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployment Day) के रूप में मना रही है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा नहीं कर पाई है. उल्टा इस सरकार ने करोड़ों लोगों की रोजी रोटी छीन ली है. गूंगी बहरी सरकार को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा याद दिलाने के लिए ताली और थाली बजाकर बेरोजगार दिवस मना रहे हैं.
कांग्रेसियों ने किए जूते पॉलिश
होशंगाबाद में भी यूथ कांग्रेस ने इटारसी के जयस्तम्भ चौक पर बेरोजगारी दिवस (National Unemployment Day) मनाया. कांग्रेसियों ने जूते पालिस की दुकान लगाई और हाथ ठेले पर फल सब्जी बेचकर अनूठा प्रर्दशन किया. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेस 100 दिनों तक सांकेतिक प्रर्दशन करेगी.इस दौरान सब्जी फल बेचने के अलावा चायऔर पकोड़े भी बेचेंगे.