छिंदवाड़ा। कॉर्न सिटी के नाम से मशहूर छिंदवाड़ा में 15 से 16 दिसंबर को राज्य-स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ समेत कई मंत्री शामिल होंगे. साथ कार्यक्रम में विदेश से आए मक्का वैज्ञानिक भी शामिल होंगे.
राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर, CM कमलनाथ होंगे शामिल - छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा में 15 से 16 दिसंबर को होने वाले कॉर्न फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल होंगे.
कॉर्न फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर
वहीं कार्यक्रम को रोमांचक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही स्थानीय डांस कलाकारों को इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा. वहीं कॉर्न फेस्टिवल में स्थानीय कलाकारों को मौका मिलने से वे काफी खुश हैं. इतने बड़े प्लेटफार्म पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.