छिंदवाड़ा। करवा चौथ के लिए शहर की महिलाओं में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. साथ ही बाजारों में भी इसके लिए दुकानें सज गई हैं. करवा चौथ के लिए महिलाएं बाजार में खरीदारी कर रही हैं, जिसमें कोई करवा तो कोई चलनी ले रही हैं.
करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह, बाजार हुए गुलजार
छिंदवाड़ा में करवा चौथ के एक दिन पहले शहर के बाजार सज गया है. वहीं इस मौके पर कई महिलाएं बाजार में करवा चौथ के लिए तैयारियां करती नजर आई.
छिंदवाड़ा में करवा चौथ की तैयारियां
करवा चौथ का त्योहार हर महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इसमें वे दिनभर निर्जला उपवास रखती हैं और शाम को करवा की पूजा के बाद चांद और अपने पति को देखकर व्रत पूरा करती हैं. करवा चौथ के एक दिन पहले कई महिलाएं बाजार में सामान की खरीदी करती नजर आईं तो वहीं कई महिलाएं हाथों में मेहंदी लगवाती दिखाई दी.
Last Updated : Oct 17, 2019, 10:44 AM IST