छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज में बिजली गायब है. टॉर्च की रोशनी में मेडिकल छात्र अपनी फाइनल प्रैक्टिकल एग्जाम की तैयारियां कर रहे हैं. बिजली नहीं होने के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्रों का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण ना तो उनके मोबाइल चार्ज हो पा रहे हैं और ना ही उनके लिए पानी की व्यवस्था हो पा रही है. पीने का पानी और नहाने के लिए पानी की व्यवस्था भी नहीं है.
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल डॉक्टरों की फैमिली भी परेशान :छात्रों ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण मोटर नहीं चल पा रही. मजबूरन वह पीने तक का पानी उन्हें खरीदकर पीना पड़ रहा है. मोबाइल चार्ज करने के लिए बाहर की दुकानों पर जा रहे हैं. डॉक्टरों की फैमिली भी बिजली -पानी नहीं होने के कारण काफी परेशान हैं.
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल सरकारी अस्पताल में बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई डिलीवरी
डीन बोले- जेनरेटर से व्यवस्था की :स्टूडेंट्स ने डीन पर आरोप लगाया कि सही मैनेजमेंट नहीं होने के कारण इन सभी परेशानियों के कारण छात्र और डॉक्टरों को परेशान होना पड़ रहा है. विरोध में उन्होंने डीन के घर के गेट के बाहर बैठकर नारे लगाए. वहीं, डीन का कहना है कि जेनरेटर से लाइट दी गई. इसके साथ ही लायब्रेरी से भी कनेक्शन से तार जोड़कर लाइट की व्यवस्था की गई और जहां दिक्कत है, जल्द ही हल करेंगे. (Power failure in Chhindwara Medical College) (Students gheraoed dean residence)