छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में भूमि पूजन शिलान्यास करने और जनसभा को संबोधित करने पहुंचे छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुल नाथ और मध्य प्रदेश के PHE मंत्री सुखदेव पांसे जब सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी समय लाइट गुल हो गई. जिसके बाद मंत्री दो- तीन मिनट माइक के सामने खड़े रहकर माइक को फूंक मारकर लाइट आने का इंतजार करते रहे.
PHE मंत्री के भाषण के दौरान लाइट हुई गुल, जनरेटर के सहारे की जनसभा
अमरवाड़ा में भूमि पूजन शिलान्यास करने पहुंचे PHE मंत्री जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी समय लाइट गुल हो गई, जिसके बाद जनरेटर चालू करके सभा को संबोधित किया.
भाषण के दौरान लाइट हुई बंद
हालांकि थोड़ी देर बाद जनरेटर चालू कर दिया गया, जिसके बाद पांसे ने जनसभा को संबोधित किया. लेकिन जब तक सभा चली तब तक शहर की लाइट बंद थी और जैसा ही सभा खत्म हुई, उसके कुछ मिनट बाद लाइट आ गई