छिंदवाड़ा। भारत सरकार ने लोगों को संस्कृति से जुड़े रहने के लिए अनोखा फैसला लिया है, जिसमें डाक टिकटों पर पूरी रामा-सीता के पूरे जीवन को चित्रित किया गया है. जिसमें राम-सीता के स्वयंवर से लेकर रावण वध तक का चित्रण किया गया है. डाक विभाग अलग-अलग त्योहारों पर ऐसे टिकट जारी करता है, जिससे लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रह सकें.
डाक टिकटों पर रामायण का किया गया चित्रण, ताकि संस्कृति से जुड़े रहें लोग - postage stamps associated with ramayan
आज के समय में लोग अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं, जिसके चलते भारत सरकार डाक टिकट पर पूरी रामायण चित्रित करा रहा है, ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहें.
डाक टिकट
सावन माह के इस पर्व पर सभी डाक टिकटों पर सीता का स्वयंवर, राम वन गमन, राम जटायु संवाद, शबरी के जूठे बेर, अशोक वाटिका में सीता हनुमान मिलन, हनुमान जी की संजीवनी लाने से लेकर रावण वध तक का चित्रण किया गया है.
पोस्ट मास्टर का कहना है कि रामायण से जुड़े ऐसी अनोखे टिकट को लेकर टिकट संग्रह करने वालों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, साथ ही काफी मात्रा में लोग टिकट खरीदने पोस्ट आफिस पहुंच रहे हैं.