छिंदवाड़ा।देशभर में 31 जनवरी को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) या पोलियो रविवार के रूप में मनाया गया. ये कार्यक्रम 2 फरवरी तक चलेगा. जिसके चलते बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी. मंगलवार को इस कार्यक्रम का समापन है. लेकिन शिवम सुंदरम कॉलोनी में टीकाकरण अमले ने दस्तक नहीं दी है.
छिंदवाड़ाः इन बच्चों को नसीब नहीं हो रही दो बूंद जिंदगी की - Chhindwara News
देशभर में 31 जनवरी को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) या पोलियो रविवार के रूप में मनाया गया. ये कार्यक्रम 2 फरवरी तक चलेगा. जिसके चलते बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी. मंगलवार को इस कार्यक्रम का समापन है. लेकिन छिंदवाड़ा के शिवम सुंदरम कॉलोनी में टीकाकरण अमले ने दस्तक नहीं दी है.
पल्स पोलियो अभियान
लोगों का कहना है कि उनके बच्चों को दवा पिलाने के लिए कोई नहीं आया. पिछले सालों में यहां शिविर का आयोजन होता रहा है. लेकिन इस बार कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. मंगलवार को इस अभियान का समापन है. ये स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही है.
जिला अस्पताल में भी पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत में नवजात बच्चों के साथ महिलाओं को जमीन पर ही बैठाने का वाकया हुआ था. कोरोना महामारी के दौर में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया था. अब फिर ये लापरवाही सामने आई है.