मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को मिलेगा जन्मदिन बधाई संदेश पत्र, छिंदवाड़ा SP ने की नई पहल की शुरुआत - Policemen's birthday will be celebrated

छिंदवाड़ा SP ने जिले में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के जन्मदिन पर बधाई संदेश देने की शुरुआत की है. यह संदेश एक पत्र के जरिए दिया जाएगा, जिसमें कर्मचारी के नाम के साथ थाना का नाम भी लिखा रहेगा. इससे पुलिस की नौकरी करने वालों को मोटीवेशन मिलेगा और घर की याद भी नहीं आएगी.

Police will get happy birthday message
पुलिस को मिलेंगा हैप्पी बर्थडे संदेश

By

Published : Mar 6, 2020, 6:51 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के SP विवेक अग्रवाल ने छिंदवाड़ा में एक नवाचार की शुरुआत की है. SP ने पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए उनके जन्मदिन पर बधाई संदेश भेजने की शुरुआत की है. दरअसल पुलिस के साल के सारे दिन एक जैसे होते हैं. उनका पूरा समय जनता की सुरक्षा और व्यवस्था बनाने में बीत जाता है. दूसरों की खुशियों का ध्यान रखते-रखते वे अपनी खुशियों को ही भूल जाते हैं. लेकिन जब पूरा पुलिस परिवार एक साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है.

पुलिस को मिलेंगा हैप्पी बर्थडे संदेश

एसपी ने कहा कि पुलिस के हर अधिकारी और कर्मचारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश पत्र के माध्यम से भेजी जाएगी. इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जन्म तारीख जुटा ली गई है. एसपी कार्यालय से शुभकामना संदेश जारी किया जा रहा है. संदेश में बर्थडे वाले कर्मचारी और थाना का नाम भी लिखा जाएगा. प्रेषक पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा लिखा होगा. कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक विश्वजीत कुमार को शुभकामना संदेश भेजा गया है. विश्वजीत ने बताया कि वो अपने घर बनारस से एक हजार किमी की दूरी पर छिंदवाड़ा में नौकरी कर रहे हैं.

वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बधाई मिलने पर मोटीवेशन मिलता है और परिवार की कमी महसूस नही होती है. वहीं एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस का अधिकारी हो या फिर कर्मचारी सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. जिनकी खुशियों को ध्यान में रखते हुए शुभकामना संदेश हर कर्मचारी और अधिकारी को भेजा जाएगा. ड्यूटी के समय मौजूद स्टाफ भी बधाई देगा. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, जो लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details