छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा में रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाला गया. लोगों ने अपने-अपने घरों में खड़े होकर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मीडियाकर्मी, सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की, साथ ही उनकी आरती उतारकर आभार व्यक्त किया.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया धन्यवाद - administration Officer
अमरवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला. जहां लोगों ने घरों से बाहर निकलकर पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, डॉक्टर, मीडिया के लोगों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
फ्लैग मार्च जैसे ही चेक पोस्ट बस स्टैंड से शुरु हुआ तो लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर अभिवादन करते हुए पुष्पवर्षा की. साथ ही फव्वारा चौक, गंज बाजार, साहू मोहल्ला, जैन मंदिर, गांधी चौक मोहल्ला, आजाद वार्ड, जगत देव मंदिर, आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बीजेपी, जैन समाज, गायत्री समाज के लोगों ने फ्लैग मार्च का स्वागत किया.
फ्लैग मार्च में मुख्य रुप से उपस्थित रहे एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, एसडीओपी संतोष डेहरिया, तहसीलदार रेखा देशमुख, नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार दीक्षा पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे, पत्रकार देवेंद्र जैन, सलीम खान नगर पालिका के सफाई कर्मचारी राजस्व कर्मचारी आदि मौजूद रहे.