छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्ना में गोटमार मेले के दौरान लोगों ने जमकर पुलिस पर पथराव कर दिया. लोगों का आक्रोश देख पुलिस को गुजरी चौक के वाचनालय और सामुदायिक भवन से भागना पड़ा और सभी पुलिसकर्मी राम धक्के पर नजरे टिकाए बैठे रहे. वहीं खुलेआम लोग एक दसूरे पर पत्थरों का खेल खेलते रहे.
गोटमार मेले में पुलिस पर हुआ पथराव, दो जगहों से हटाई गई पुलिस की टीम - छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में गोटमार मेले के दौरान पुलिस टीम पर पथराव किया गया है. जिसके चलते दो जगहों से पुलिसकर्मियों को हटा लिया गया है.
गोटमार मेले में पुलिस पर हुआ पथराव
लोगों का आक्रोश उस समय भड़क गया जब गुजरी चौक में वज्र वाहन से कुछ दुकानें टूट गईं. जिससे लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस को निशाना बनाना शुरू कर दिया. लोगों ने पुलिस पर पथराव कर उन्हें भगाया. यही नहीं पुलिस बैरिकेट्स भी तोड़ दिए. वहीं वज्र वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है.