छिंदवाड़ा। प्रदेशभर में आज बीजेपी ने कमलनाथ का पुतला दहन करते हुए बीजेपी का विरोध किया है, वहीं जिले में पुतला दहन के दौरान विवाद हो गया. अंबिका चौक में भाजपा नेताओं ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंकते ही पुलिस ने पुतले पर बाल्टियों से पानी डाल दिया. जिसके बाद मामला और अधिक बढ़ गया. भाजपा नेताओं को विरोध करता देख कांग्रेसी भी भड़क गए.
छिंदवाड़ा में पुतला दहन पर बवाल, बीजेपी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन - छिंदवाड़ा कांग्रेस विरोध
छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में कमलनाथ के पुतला दहन के दौरान बवाल हो गया. कांग्रेस-भाजपा नेता आमने सामने आ गए. बीजेपी के पुतला जलाने पर पुलिस ने पानी डालकर पुतला बुझा दिया. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के विरोध में बीजेपी का ही पुतला दहन कर दिया.
कांग्रेस ने सभी पुलिस थाने के सामने पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा और टीआई राजेन्द्र सिंह चौहान से सवाल किया कि कोरोना वायरस के चलते भाजपाईयों को पुतला दहन की परमिशन कैसे दी. इस दौरान अधिकारियों ने जवाब देते हुए कहा कि भाजपाइयों को पुतला दहन की कोई परमिशन नहीं दी गई है. जिसके चलते भाजपाईयों के पुतला जलाते ही पुलिस ने तुरंत आग पर पानी डाल दिया और आग बुझा दी. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.
भाजपा नेताओं द्वारा कमलनाथ का पुतला फूंकते ही कांग्रेसी नेता भड़क गए और उन्होंने राजीव गांधी मार्केट के सामने गुपचुप तरीके से मध्यप्रदेश भाजपा सरकार का पुतला जला दिया. बता दें, आज प्रदेशभर में कमलनाथ का पुतला जलाते हुए बीजेपी ने कांग्रेस और कमलनाथ का विरोध किया है. बीजेपी ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने आर्थिक मोर्चे पर चीन की मदद की थी.