छिंदवाड़ा। लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे वाहनों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक लगभग 350 वाहनों को जब्त किया गया है. बेवजह सड़कों में निकलने वालों को पुलिस लगातार समझाइश दे रही है, कि घरों में ही रहें, सड़कों पर ना आएं. साथ ही कहा कि लॉकडाउन का पालन करके अपने और अपने घरवालों को सुरक्षित रखे. छिंदवाड़ा में भी दो कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन में घूम रहे लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, 350 वाहन किए जब्त
लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अब तक 350 वाहनों को जब्त किया गया है. जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे उन्हें न्यायालय से ही छोड़ा जाएगा.
लॉकडाउन के कई दिन बीत चुके हैं, इस दौरान लगातार स्वास्थ्य टीम और प्रशासन लोगों के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही और लगातार अपील कर रही है कि लोग अपने घरों पर ही सुरक्षित रहें, बेवजह सड़कों पर ना निकलें. यहां तक कि प्रशासन की तरफ से ये व्यवस्था की गई हैं कि सब्जी, किराना, गैस सब कुछ उन्हें घर पर ही उपलब्ध हो जाए. उन्हें घर से बाहर निकलने की जरूरत ना पड़े. वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य टीम लगातार मुस्तैदी से काम में लगे हुए हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 350 वाहनों को जब्त किया गया है. जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे उन्हें न्यायालय से ही छोड़ा जाएगा.