मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोई कार तो कोई बाइक में लेकर जा रहा था MONEY, पुलिस ने  20 लाख रुपये कैश किए बरामद - पुलिस

छिंदवाड़ा पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों से 20 लाख रूपये कैश बरामद किया है. पुलिस ने पैसों को जब्त कर आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है.

छिंदवाड़ा पुलिस ने दो संदिग्धों से 20 लाख रूपये कैश बरामद किए

By

Published : Mar 31, 2019, 2:45 PM IST

छिंदवाड़ा। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के लिए जिले में चौकियां लगाई हैं. इनमें से दो चौकियों में पुलिस ने जांच कर करीब 20 लाख रूपये कैश बरामद किए हैं.

छिंदवाड़ा पुलिस ने दो संदिग्धों से 20 लाख रूपये कैश बरामद किए

एसपी मनोज राय ने बताया कि छिंदवाड़ा की इमलीखेड़ा चौकी में जांच के दौरान एक मारूति कार से 7 लाख 72 हजार नगद जब्त किए गए हैं. वहीं सौंसर में जांच के दौरान एक बाइक सवार से पास से 12 लाख बरामद किए गए हैं. इन लोगों के पास पैसों से जुड़े दस्तावेज नहीं थे इसलिए पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया है.

एसपी ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है. आचार संहिता लगाने के बाद मध्य प्रदेश में लगातार पुलिस कैश जब्त कर रही है. आगे आने वाले दिनों में और भी इस तरह की कार्रवाई देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details