मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर पुलिस बरसा रही डंडे - Chhindwara Police

छिंदवाड़ा जिले के कुछ लापरवाह लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन्हें थोड़ा भी कोरोना का डर नहीं है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए डंडे बरसाना शुरू कर दिया है.

Police raining poles on those who do not follow lockdown in Chhindwara
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस बरसा रही डंडे

By

Published : Apr 21, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 2:29 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश में दूसरी बार ब्लॉकडाउन किया गया है. देश में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही ये महामारी और विकराल रूप लेती जा रही है. इसके बावजूद छिंदवाड़ा जिले के कुछ लापरवाह लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन्हें थोड़ा भी कोरोना का डर नहीं है. जिसे देखते हुए पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए डंडे बरसाना शुरू कर दिया है. छिंदवाड़ा में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

छिंदवाड़ा में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस बरसा रही डंडे

पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रही है, अलग-अलग माध्यम से लोगों को अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कई लोग बेवजह सड़कों पर गाड़ियों से घूम रहे हैं. जिसे लेकर अब पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. पुलिस का कहना है कि, बाइक से सिर्फ सिंगल व्यक्ति ही जाए और चार पहिया वाहन मे एक व्यक्ति सामने और एक व्यक्ति पीछे बैठ सकता है. लेकिन बेवजह घुमने वालों को सख्त हिदायत दी जा रही है. साथ ही लगातार पुलिस सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details