छिंदवाड़ा।पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम मीटिंग का आयोजन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने किया, जिसमें पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया.
पुलिस कंट्रोल रूम में हुई क्राइम मीटिंग, पुलिस अधिकारियों का हुआ सम्मान - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग
छिंदवाड़ा में क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों का सम्मानित किया गया. साथ ही आपराधों के रोकथाम के लिए जरूरी निर्देश भी दिए गए.
एसडीओपी की उपस्थिति में 120 अधिकारियों को 2019 में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करते हुए प्रशस्तिपत्र प्रदान किया. पुरस्कार समारोह से पहले पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने 2020 के लिए भी सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को बेहतर से बेहतर कार्य करने की बात कही. कानून व्यवस्था के लिए अपराध रोकथाम व नियंत्रण, सुचारू यातायात व्यवस्था, यातायात नियंत्रण व जागरूकता, महिलाओं संबंधित अपराधों के लिए नियंत्रण सहित सभी पहलुओं पर कार्य करने की बात कही.
एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि 2020 उनके लिए 2019 से ज्यादा चुनौती भरा होगा. इसलिए सभी पुलिस बल अच्छे से काम करें. साथ ही जिले को अपराध मुक्त करने में सहयोग करें.