मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग की हत्या के बाद जंगल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस - पांढुर्णा के तिगांव निवासी रोहित हजारे लाश

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के तिगांव में रहने वाले रोहित हजारे की लाश मोहगांव के बोरपानी के जंगल मे मिली है. पुलिस के मुताबिक हत्या योजना बद्ध तरीके से की गई और उसे एक फोरव्हीलर से जंगल में फेंका गया है.

murder case of minor in Chhindwara
मृतक रोहित (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 24, 2019, 7:09 PM IST

छिंदवाड़ा। शनिवार दोपहर दोस्त से मिलने गए रोहित की लाश मोहगांव के बोरपानी के जंगल के पास मिली. मोहगांव पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में पुलिस ने पांढुर्ना पहुंचकर मृतक के परिजन के बयान दर्ज किए हैं.

नाबालिग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पांढुर्णा के तिगांव निवासी रोहित हजारे की लाश मोहगांव के बोरपानी के जंगल मे मिली थी. पुलिस के मुताबिक नाबालिक को योजना बद्ध तरीके से मौत के घाट उतारकर, उसे फोरव्हीलर से जंगल में फेंका गया. हत्यारों ने जिस जगह लाश फेंकी है, वो जंगल से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. हत्या के बाद लाश को पांढुर्णा की सीमा छोड़कर सौंसर क्षेत्र के अंतर्गत मोहगांव इलाके में फेंकी गई. मोहगांव पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करने की बात कह रही है.

मंगलवार को इस हत्याकांड की जांच पड़ताल करने मोहगांव टीआई गोपाल घासले पांढुर्णा पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के माता-पिता के बयान दर्ज किए. जांच में ये बात भी सामने आई कि घटना के दिन मृतक रोहित किसी दोस्त के संपर्क में था लेकिन वो दोस्त कौन है उसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है.

मोहगांव टीआई गोपाल घासले के मुताबिक मृतक के साथ पहले मारपीट की गई, उसके बाद गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की मां किरण हजारे का कहना है कि रोहित उनका एकलौता बेटा था. किरण ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार पुलिस से लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details