मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने आवारा मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा, आरोपी फरार - 19 cattle before reach of Slaughterhouse

छिंदवाड़ा में हर्रई बजरंग दल एवं पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है. गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा है. जिसमें से 19 गौवंश को छुड़वाकर गौशाला भेजा गया है.

police free up 19 cattle
मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा

By

Published : Jul 18, 2020, 4:53 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई प्रखंड से 10 किलोमीटर दूर घोघरी जंगल में विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन ने ट्रक को घटनास्थल पर धर दबोचा. एक मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी कि गौवंश को एक ट्रक में ले जाया जा रहा है. इन गायों को ट्रक में भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा था.

अमरवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कत्ल खाने ले जाई जा रहीं 19 गौवंशों को छुड़वाया है. पुलिस और बजरंग दल ने मिलकर एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमें 19 गौवंश भरकर कत्लखाने ले जाए जा रहे थे. 19 में से एक गौवंश की मौत हो चुकी है बाकि को अमरवाड़ा से 5 किलोमीटर दूर ले जाकर गौशाला में छोड़ा गया है. आरोपी पुलिस की भनक लगते ही घटना स्थल से फरार हो गए.

जिसमें हर्रई प्रभारी कौशल सूर्या ने पुलिस स्टाप एवं बजरंग दल के साथ पहुंचकर सभी मवेशियों को अमरवाड़ा के थावडी गौशाला भिजवाया. साथ ही आरोपियों और वाहन चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया.

इस मौके पर सह संयोजक आकाश मोदी, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख दीपक राय, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख राम अमोले, नगर संयोजक विशाल कहार, हर्षित कहार, अमरवाड़ा से पूर्व जिला गौरक्षा प्रमुख गोलू सराठे, मनोज पाशा, शरद मालवी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details