छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई प्रखंड से 10 किलोमीटर दूर घोघरी जंगल में विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन ने ट्रक को घटनास्थल पर धर दबोचा. एक मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी कि गौवंश को एक ट्रक में ले जाया जा रहा है. इन गायों को ट्रक में भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा था.
अमरवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कत्ल खाने ले जाई जा रहीं 19 गौवंशों को छुड़वाया है. पुलिस और बजरंग दल ने मिलकर एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमें 19 गौवंश भरकर कत्लखाने ले जाए जा रहे थे. 19 में से एक गौवंश की मौत हो चुकी है बाकि को अमरवाड़ा से 5 किलोमीटर दूर ले जाकर गौशाला में छोड़ा गया है. आरोपी पुलिस की भनक लगते ही घटना स्थल से फरार हो गए.