छिंदवाड़ा।महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते सीमा से सटे छिंदवाड़ा में पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया है. कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरूकता लाने के लिए छिंदवाड़ा शहर में पुलिस ने सड़कों पर उतरकर सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी के चलते पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले तकरीबन 100 लोगों के खिलाफ 100 रुपये का जुर्माना लगाया.
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए थे निर्देश
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा टीएल बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में सोमवार की शाम राजस्व, पुलिस और नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा की संयुक्त टीम द्वारा शहर का भ्रमण पर निकली और कोविड-19 संक्रमण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की गई. साथ ही संक्रमण से बचने की समझाइश दी गई. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लगभग 40 लोगों पर सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया.
मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
अधिकारियों ने सड़क में उतरकर दी नसीहत
निरीक्षण दल द्वारा शहर के फव्वारा चौक, कमानिया, गोलगंज, मानसरोवर आदि क्षेत्रों की दुकानों में जाकर और वाहन चालकों को समझाइश दी गई, कि कोविड 19 अभी खत्म नहीं हुआ है. संक्रमण बढ़ने की संभावना है. पूरी सावधानी बरतें. मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें, सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने दुकानदारों को भी समझाइश दी है कि मास्क लगाकर आने पर ही ग्राहकों को दुकान में प्रवेश दें. सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करें. इस निरीक्षण दल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह, नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त हिमांशु सिंह, डीएसपी यातायात सुदेश सिंह, तहसीलदार छिंदवाड़ा अजय भूषण शुक्ला व टीआई कोतवाली, मनीष राज भदौरिया सहित अन्य स्थानीय अमला शामिल था. उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और प्रदेश में भी संक्रमण बढ़ने की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. जो आगामी दिवसों में भी लगातार जारी रहेगी.