छिंदवाड़ा। चांद पुलिस ने सलैया गांव के पास से गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा है. तस्करों ने ट्रक में 34 मवेशी ठूस ठूस कर भरे थे. इनमें से 3 मवेशी की मौत हो गई है. 31 मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराकर गौशाला छोड़ा गया है. इसके साथ ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार - Cow smuggler
छिंदवाड़ा में गोवंश तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमें 34 मवेशी ठूस ठूस कर भरे थे. जिसमें से 3 मवेशी की मौत हो गई है. इसके साथ ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
अमरावती के रास्ते हो रही थी तस्करी
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहपुरा गांव से अमरावती के लिए गौ तस्कर गोवंश लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक को पकड़ा. साथ ही आरोपी शेख समीर को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा लाल गांव निवासी अरुण बेलवंशी शाहपुरा निवासी असलम खान सिवनी निवासी साकिब खान और बरघाट निवासी फूल सिंह के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
ग्रामीण रास्तों से तस्करी को देते हैं अंजाम
गोवंश तस्कर अधिकतर ग्रामीण इलाकों की सड़कों से तस्करी को अंजाम देते हैं, ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें. लेकिन मुखबिर की सूचना के चलते एक बड़ा गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है. इलाके में लगातार गोवंश तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं.