छिंदवाड़ा। अवैध रेत खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं खनिज माफिया बेखौफ होकर नदियों को खोद कर खाली कर रहें हैं. वहीं छिंदवाड़ा जिले के चांद थाना की नदियों में भी धड़ल्ले से अवैध उत्खनन देखा जा रहा है, जिसके चलते पुलिस ने अवैध खनन के18 ट्रैक्टर जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि अवैध रेत खनन करते पाए गए सभी ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कृषि कार्य उपयोग के लिए है.
रेत माफियाओं पर पुलिस सख्त, अवैध रेत से भरे 18 ट्रैक्टर किए जब्त
छिंदवाड़ा में खनिज माफिया बेखौफ होकर नदियों को खोद कर खाली कर रहें हैं और धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है.
पुलिस ने अवैध खनन के18 ट्रैक्टर जब्त किए हैं.
लेकिन उनका उपयोग अवैध रेत के खनन में किया जा रहा है जिसके चलते उन्हें थाने में रखा गया है और आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनिज अधिकारी और परिवहन विभाग को मामला सौंपा जाएगा. साथ ही पुलिस ने बताया कि अगर किसी भी वाहन में 4 बार से अधिक अवैध रेत खनन किया गया, तो उस पर राजसात की कार्रवाई भी की जाएगी.
Last Updated : Oct 20, 2019, 3:12 PM IST