मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संडे लॉकडाउन की तैयारियों को लेकर सड़कों पर उतरी पुलिस - लट्ठमार होली

छिंदवाड़ा जिले में भी संडे लॉकडाउन प्रभावी किया गया है. जो शनिवार रात से प्रभावी हो गया है. पुलिस द्वारा 9:00 बजे से दुकानदारों से दुकानें बंद कर की अपील की गई.

Sunday lockdown in Chhindwara
छिंदवाड़ा में संडे लॉकडाउन

By

Published : Mar 28, 2021, 1:57 AM IST

छिंदवाड़ा। कोविड-19 संक्रमण के चलते शासन द्वारा छिंदवाड़ा जिले में भी संडे लॉकडाउन प्रभावी किया गया है. जो शनिवार रात से प्रभावी हो गया है. पुलिस द्वारा 9:00 बजे से दुकानदारों से दुकानें बंद कर की अपील की गई. छिंदवाड़ा जिला महाराष्ट्र की सीमा नागपुर से लगा हुआ है. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एसपी समेत पुलिस बल ने नगर का भ्रमण किया.

लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस

बुरहानपुर में फाग उत्सव के दौरान मनाई गई 'लट्ठमार होली'

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कलेक्टर सौरव कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल, पुलिस बल और अधिकारियों के साथ मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया गया. इस दौरान खुली दुकानों को चेतावनी दी गई कि वहां 9:00 बजे तक अपनी दुकान बंद कर ले और 10:00 बजे के पहले तक घर वापस पहुंच जाएं. कोविड-19 संक्रमण को लेकर मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में कोविड-19 संक्रमण की 22 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है.

छिंदवाड़ा जिले में अभी तक 3213 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसमें से 2887 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं जिले में अभी तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं होली त्योहार को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही गाइडलाइन में कहा कि होली का पर्व सांकेतिक रूप से मनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details