मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिन्दवाड़ा: रेत माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,13 वाहन जब्त - mineral department

छिंदवाड़ा के सौसर थाना पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर रेत से भरे 10 डंपर और 3 ट्रैक्टर जब्त किये है.

Saucer police station in-charge Anil Singh

By

Published : Jun 13, 2019, 6:12 PM IST

छिन्दवाड़ा। पुलिस ने रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत से भरे 13 वाहन जब्त किये है. सौंसर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि रेत चोरी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छिंदवाड़ा मार्ग के रामाकोना के पास और नागपुर मार्ग पर ओवर लोड रेत से भरे 10 डंपर और तीन ट्रैक्टर पकड़कर थाने लाए गए है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के अधिकारियों को प्रकरण सौंपा दिया है.

रेत से भरे जब्त किए गए डंपर
⦁ पुलिस विभाग की रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई ⦁ सौसर थाना पुलिस ने किया रेत माफिया का खुलासा ⦁ अवैध रेत का खनन करते हुए 10 डंपर और 3 ट्रैक्टर बरामद⦁ नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर की जब्ती की कार्रवाई ⦁ खनिज विभाग ने कार्रवाई के लिए कलेक्टर को सौंपा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details