छिन्दवाड़ा: रेत माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,13 वाहन जब्त - mineral department
छिंदवाड़ा के सौसर थाना पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर रेत से भरे 10 डंपर और 3 ट्रैक्टर जब्त किये है.
Saucer police station in-charge Anil Singh
छिन्दवाड़ा। पुलिस ने रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत से भरे 13 वाहन जब्त किये है. सौंसर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि रेत चोरी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छिंदवाड़ा मार्ग के रामाकोना के पास और नागपुर मार्ग पर ओवर लोड रेत से भरे 10 डंपर और तीन ट्रैक्टर पकड़कर थाने लाए गए है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के अधिकारियों को प्रकरण सौंपा दिया है.