छिंदवाड़ा। जिले के सौंसर में चोरी के आरोप में पुलिस ने मां-बेटे सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सौंसर निवासी एक महिला अपने बेटे और एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देती है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटनाओं को कबूल किया है.
सूने मकानों को निशाना बनाकर करते थे चोरी, पुलिस ने मां-बेटे को किया गिरफ्तार - etv bharat news
छिंदवाड़ा के सौंसर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी मां-बेटे सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से ढाई लाख का माल बरामद किया है.
सूने मकानों को निशाना बनाकर करते थे चोरी
छिंदवाड़ा एसपी मनोज कुमार ने बताया की मां-बेटे मिलकर पहले घरों की रैकी करते थे और उसके बाद सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. चोरी करने के बाद आरोपी मां चोरी के माल को ठिकाने लगाती थी.
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ढाई लाख रुपए का माल बरामद किया है. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपियों से और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है.