छिंदवाड़ा। शहर के नागपुर नाका और परासिया रोड में स्थित स्टेट बैंक एटीएम को हैक कर चोरी करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने एटीएम के अंदर से ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ATM हैक कर पैसा निकालने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा शहर के परासिया रोड पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को हैक कर पैसे निकालने का मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक एटीएम हैक कर पैसों को निकालने की प्लानिंग पहले से ही थी. जैसे ही उन्होंने एटीएम से छेड़छाड़ की, तो तुरंत ही हाई अलर्ट अलार्म कंट्रोल रूम में बजा. अलार्म सुनते ही कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने एटीएम में पहुंचकर बाहर से शटर बंद कर दिए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
बताया जा रहा है कि यह गिरोह इससे पहले भी कई एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. वहीं पुलिस ने बताया कि चोरों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने कई एटीएम चोरी के मामलों का खुलासे होने की भी आंशका जताई है.