मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: सीएम से मिलने के लिए अतिथि विद्वानों ने तोड़ा कानून, पुलिस ने किया गिरफ्तार - 144 का उल्लंघन

छिंदवाड़ा में प्रशासन ने प्रदेशभर के अतिथि विद्वानों को एक साथ शहर में घुसने की अनुमति नहीं दी, बावजूद इसके अतिथि विद्वानों ने धरना प्रदर्शन की कोशिश की. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

guest scholars agitate chhindwara
अतिथि विद्वान गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2019, 1:33 PM IST

छिंदवाड़ा। शहर में धरना देने पहुंचे प्रदेश भर के अतिथि विद्वानों को जिला प्रशासन ने धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी, धारा 144 लागू होने के दौरान बिना अनुमति के आंदोलन करने पर पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को कानून का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया.

अतिथि विद्वान गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर के अतिथि विद्वान अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने छिंदवाड़ा पहुंचे थे. प्रशासन ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से शांतिपूर्ण धरने की अनुमति मांगी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी, जिससे नाराज अतिथि विद्वानों ने सीएम कमलनाथ से मिलने की जिद की और नारेबाजी करने लगे. माहौल को बिगड़ता देख पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन करने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया.

अतिथि विद्वानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले छिंदवाड़ा में उनके साथ लोकतांत्रिक व्यवहार नहीं किया गया है, जबकि वे शांतिपूर्ण धरना की अनुमति मांग रहे थे. छिंदवाड़ा में शाम तक करीब 5 हजार से ज्यादा अतिथि विद्वानों के पहुंचने की उम्मीद थी, हालांकि शहर में मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी मौजूद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details