मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: लोकायुक्त की टीम को देखते ही मौके से फरार हुआ रिश्वतखोर पुलिसकर्मी - Chhindwara news

छिंदवाड़ा में पुलिसवाले अपनी वर्दी का धौंस जमकार एक युवक से रिश्वत की मांग कर रहे थे. जब लोकायुक्त की टीम पुलिस को गिरफ्तार करने पहुंची तो पुलिसवाले मौके से फरार हो गया.

पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप

By

Published : Sep 30, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:58 PM IST

छिंदवाड़ा। रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त की टीम एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. लेकिन लोकायुक्त की टीम को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. लोकायुक्त ने रिश्वत के एक लाख रुपए सहित कार को जब्त कर लिया है. पुलिस पर फरियादी से 3 लाख कि रिश्वत और कुछ हथियार मांगने का आरोप लगा है.

पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप


लोकायुक्त डीएसपी केपी वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस ने कुछ दिन पहले शहर में एक अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा था. इस गिरोह में एक बादशाह नाम का युवक भी आरोपी था. केपी वर्मा का कहना है कि बादशाह की जगह पुलिस गुल बादशाह नाम के एक युवक को आरोपी बनाने की धमकी दे रही थी.


फरियादी गुल बादशाह के मुताबिक कोतवाली थाने में पदस्थ निरीक्षक परवेज ने उससे 3 लाख रिश्वत और अवैध हथियार की मांग की थी. गुल बादशाह ने बताया कि पुलिस उसे लगातार धमकी दे रही थी, कि अगर पुलिस वालों की मांग पूरी नहीं हुई, तो वह उसे आरोपी बनाकर जेल भेज देंगे.


जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस में की थी. योजना के मुताबिक आज परवेज फरियाद के गांव में पैसे लेने गया और जैसे ही फरियादी ने उन्हें 1 लाख दिया. परवेज उसको जबरदस्ती कार में बैठाकर भागने लगा. जिसका पीछा लोकायुक्त पुलिस ने किया. हालांकि सभी आरोपी उमरानाला चौकी में अपनी कार छोड़कर फरार हो गए. लोकायुक्त टीम ने मौके से कार और रिश्वत के 1 लाख रुपए बरामद किए है. इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के साथ 5 अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details