छिंदवाड़ा। बैतूल हाईवे रोड पर बदनूर के सामने दो वाहनों में टक्कर हो गई. इस हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए. इसमें से 7 मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मजदूरों को ले जा रहा था पिकअप वाहन
रविवार देर शाम को छिंदवाड़ा बैतूल हाईवे रोड पर पिकअप वाहन और जीप के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिकअप में सवार 15 मजदूर घायल हो गए हैं. पिकअप वाहन नींमकुही गांव से मजदूरों को लेकर माेरडोंगरी जा रहा था. इस दौरान बदनूर गांव के पास यह हादसा हुआ. घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.