मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में पिकअप वाहन और जीप में टक्कर, 15 मजदूर हुए घायल - छिंदवाड़ा में सड़क हादसा

छिंदवाड़ा के पास बदनूर में पिकअप और जीप में टक्कर हो गई. हादसे में पिकअप में सवार 15 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

छिंदवाड़ा में पिकअप वाहन और जीप में टक्कर
छिंदवाड़ा में पिकअप वाहन और जीप में टक्कर

By

Published : Jul 18, 2021, 10:28 PM IST

छिंदवाड़ा। बैतूल हाईवे रोड पर बदनूर के सामने दो वाहनों में टक्कर हो गई. इस हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए. इसमें से 7 मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मजदूरों को ले जा रहा था पिकअप वाहन

रविवार देर शाम को छिंदवाड़ा बैतूल हाईवे रोड पर पिकअप वाहन और जीप के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिकअप में सवार 15 मजदूर घायल हो गए हैं. पिकअप वाहन नींमकुही गांव से मजदूरों को लेकर माेरडोंगरी जा रहा था. इस दौरान बदनूर गांव के पास यह हादसा हुआ. घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

महाराष्ट्र के नंदुरबार में दर्दनाक सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत

पहले भी हो चुके हैं हादसे

छिंदवाड़ा और आसपास के इलाके में सब्जियों की खेती ज्यादा होती है. सब्जी और हरा धनिया तोड़ने के लिए मजदूरों को वाहनों में बैठाकर ले जाया जाता है. इस दौरान मजदूरों को ठूस-ठूसकर वाहनों मे भरा जाता है. इसी के चलते कई दुर्घटनाएं होती है. कुछ दिन पहले तामिया में ऐसे ही मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई थी. जिसमें 25 मजदूर घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details