छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा विधानसभा की हर्रई नरसिंहपुर मार्ग पर कुंडाली गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. जिसमें एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं सवार 15 लोग घायल हो गए है.
मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, 15 लोग घायल - pickup overturned
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई नरसिंहपुर मार्ग पर कुंडाली में मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई. जिसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य 15 लोग घायल हो गए.
भीषड़ सड़क हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी
सभी घायलों को 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड की मदद से हर्रई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां सभी घालयों का इलाज चल रहा है. गंभीर रुप से जख्मी दो लोगों को नरसिंहपुर रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप हर्रई से मजदूरों को लेकर नरसिंहपुर के करेली जा रही थी, इसी दौरान चालक ने अनियंत्रित खो दिया, जिसकी वजह से हादसा हो गया.