छिंदवाड़ा। देश भर में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी मौके पर PHE मंत्री सुखदेव पांसे ने छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण किया. झंडा वंदन के बाद मंत्री पांसे ने सीएम कमलनाथ के संदेश का वाचन किया, साथ ही परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने कई शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया.
PHE मंत्री सुखदेव पांसे ने छिंदवाड़ा में किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी - छिंदवाड़ा न्यूज
71वें गणतंत्र दिवास के मौके पर PHE मंत्री सुखदेव पांसे ने छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण किया, साथ ही उन्होंने परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं.
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने किया ध्वजारोहण
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्टर, एसपी और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे शहीदों के परिवारों को शॉल, श्रीफल देकर अभिवादन किया.