छिंदवाड़ा। प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने मध्यान्ह भोजन में स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया. दरअसल जिले के शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय सुकलुठाना में विशेष भोज का आयोजन किया गया था. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएचई मंत्री स्कूल पहुंचे थे, जहां पांसे ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया. उसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया.
शासकीय स्कूल में पीएचई मंत्री ने बच्चों के साथ खाया खाना
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले के शासकीय स्कूल सुकलुठाना में पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया.
पीएचई मंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ खाया खाना
मंत्री के साथ बैठकर भोजन करते हुए बच्चे काफी खुश नजर आए. इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, एडीएम राजेश शाही, एसडीएम अतुल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़ समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.