छिंदवाड़ा। कोरोना की भयंकर बीमारी से जनता के साथ ही पूरा प्रशासनिक अमला भी लड़ रहा है. रात दिन जनता की सेवा में लगे सरकारी अधिकारी और पुलिस का छिंदवाड़ा के परासिया में लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया.
कोरोना फाइटर्स का लोगों ने किया स्वागत, फूलों की बारिश कर किया अभिनंदन
छिंदवाड़ा में कोरोना फाइटर्स का लोगों ने फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया. लॉकडाउन के इस दौर में पुलिसकर्मियों और प्रशासन के जज्बे को लोग कई तरह से धन्यवाद कर रहे हैं.
कई जगहों पर कोरोना फाइटर्स को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. लेकिन इसके उलट छिंदवाड़ा के परासिया में कोरोना से जागरूकता के लिए प्रशासन और पुलिस ने मार्च पास्ट किया और सरकारी गाड़ियों का काफिला निकाला. जैसे ही काफिला सड़कों से गुजरा तो स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा कर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का स्वागत किया.
लॉकडाउन के इस दौर में पुलिसकर्मियों और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे नौकरी कर रहे हैं, जिनको हर कोई अपने अपने तरीके से धन्यवाद कर रहा है.