मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों से आम जनता परेशान, बिगड़ रहा बजट - कोरोना महामारी

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों से आम जनता काफी परेशान है. लोगों का कहना है कि वैसे ही आर्थिक स्थिति लॉकडाउन के चलते बिगड़ गई है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ने से घर का बजट भी बिगड़ रहा है.

increasing prices of petrol diesel and cooking gas
बढ़ते दामों से आम जनता परेशान

By

Published : Dec 21, 2020, 4:21 PM IST

छिंदवाड़ा। एक ओर जहां लॉकडाउन की वजह से लोगों की आर्थित स्थिति बिगड़ गई है, तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल और गैस के लगातार बढ़ रहे दामों ने और परेशानी बढ़ा दी है. महिलाओं का कहना है कि रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ गया है.

बढ़ते दामों से आम जनता परेशान

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से आम जनता परेशान

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर लोग काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के चलते उनका बजट बिगड़ गया है. वहीं उनका ये भी कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से उनका कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. ऊपर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने हालत और खराब कर दिया है.

बिगड़ गया घर का बजट

गृहणियों ने बताया कि रसोई गैस के साथ-साथ खाद्य तेल के दाम भी काफी बढ़ गए हैं, जिसके चलते बजट गड़बड़ा गया है.

विपक्षी दल भी उठा रहे महंगाई का मुद्दा

कांग्रेस भी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों का मुद्दा जोरो-शोरों से उठा रही है. इसको लेकर पार्टी द्वारा लगातार प्रदर्शन भी किया जा रहा है. वहीं हाल ही में 2 दिनों पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details