छिंदवाड़ा। एक ओर जहां लॉकडाउन की वजह से लोगों की आर्थित स्थिति बिगड़ गई है, तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल और गैस के लगातार बढ़ रहे दामों ने और परेशानी बढ़ा दी है. महिलाओं का कहना है कि रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ गया है.
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से आम जनता परेशान
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर लोग काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के चलते उनका बजट बिगड़ गया है. वहीं उनका ये भी कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से उनका कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. ऊपर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने हालत और खराब कर दिया है.