मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: पेट्रोल-डीजल के 'दाम' से निकला आम जनता का 'दम' - छिंदवाड़ा में महंगाई

पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के बढ़े दामों के कारण महंगाई लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते आम जनता काफी परेशान है. पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर ईटीवी भारत से आम जनता ने अपना दर्द बयां किया.

public is very upset in chhindwara
पेट्रोल-डीजल के 'दाम'

By

Published : Jun 20, 2021, 10:05 PM IST

छिंदवाड़ा। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के कारण आम जनता काफी परेशान है. लगातार रोज पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. वैसे ही कोरोना संक्रमण के चलते व्यापार व्यवसाय बंद रहे. जिसके चलते आर्थिक संकट से जूझना पड़ा था. कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद राहत की सांस लेने वाले लोग अब पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से परेशान नजर आ रहे हैं.

पेट्रोल-डीजल के 'दाम'

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आधुनिक युग में बैलों से जुताई करने को मजबूर हुए किसान

रोजमर्रा के सामानों पर पड़ रहा प्रभाव

पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम बढ़ने के कारण परिवहन भी महंगा हो गया है. जिसका सीधा असर आप रोजमर्रा के सामानों पर भी दिखाई दे रहा है. जहां खाद्य पदार्थ तेल और दूसरे सामान महंगे दामों पर मिल रहे हैं, जो 90 रुपए लीटर मिलने वाला खाद्य लेत अब 160 रुपए प्रतिलीटर तक बेचा जा रहा है.

सरकार नहीं दे रही ध्यान

आम जनता ने आरोप लगाया कि लगातार महंगाई अपने चरम पर पहुंचती जा रही है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. लगातार दाम बढ़ने के कारण आम इंसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है पर सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details