छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन किया गया है, लेकिन जिले की थोक सब्जी मंडी में लॉकडाउन का पालन नहीं किय जा रहा है. लोग बड़ी संख्या में सब्जी खरीदने मंडी पहुंच रहे हैं.
सब्जी मंडी में लॉकडाउन का उल्लंघन, भीड़ में खरीददारी कर रहे लोग
छिंदवाड़ा की सब्जी मंडी में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग बड़ी संख्या में बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए सब्जियां खरीद रहे हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन
प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है, लेकिन थोड़ी ढील देने पर छोटे सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें लगा लिए, जहां लोग भी ज्यादा संख्या में इनसे सब्जी खरीदते नजर आए. वहीं सब्जी मंडी में पुलिस गश्त लगाती रही और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करती रही.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1,428 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 74 की मौत हो गई है और छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस के अभी तक चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
Last Updated : Apr 20, 2020, 7:53 PM IST