छिंदवाड़ा। प्रदेश भर में लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा खाते में गरीब और असहाय लोगों के लिए दिए गए श्रम कल्याण पेंशन, विधवा पेंशन और प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते में सहायता राशि आने लगी हैं. पैसे निकालने के लिए बैंक और ग्राहक सेवा केंद्र में भीड़ लगने लगी है. लेकिन बैंक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखा जा रहा है., जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन को रोका जा सके.
बैंकों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ख्याल - Deendayal Rasoi
लॉक डाउन के दौरान लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा खाते में गरीब और असहाय लोगों के लिए दिए गए श्रम कल्याण पेंशन, विधवा पेंशन और प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते में पैसे आने लगे हैं. पैसे निकालने के लिए बैंक और ग्राहक सेवा केंद्र में भीड़ लगने लगी है.
छिंदवाड़ा जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, वही गरीबों को निरंतर दीनदयाल रसोई के माध्यम से भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और बाकी तीन व्यक्तियों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
वहीं लॉकडाउन का भी प्रशासन की तरफ से सख्ती से पालन कराया जा रहा है और रोजमर्रा की चीजें उन्हें घर पर भी उपलब्ध हो जाए, प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है. केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को पैसा खाते में दिया गया है यही वजह है कि, पैसे निकालने के लिए जनता बैंक और ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में बैंक के साथ-साथ ग्राहक सेवा केंद्र पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है, ताकि कोरोना कि फैलती संक्रमण को रोका जा सके.