छिंदवाड़ा। बिजली विभाग की लापरवाही कभी भी हादसे का सबब बन सकती है, मामला जिले के परासिया इलाके का है, जगह-जगह लगे ट्रांसफार्मरों के आस- पास तमाम दुकाने लगाई जाती हैं, लेकिन सुरक्षा के किसी भी तरह इंतजाम नहीं किए गए हैं. बिजली विभाग की ये लापरवाही न सिर्फ दुकानदारों की जान जोखिम में डालती नजर आ रही है, बल्की कभी भी बड़े हादसे की वजह भी बन सकती है.
छिंदवाड़ा: बिजली विभाग की लापरवाही बन सकती है हादसे का सबब, नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम - एमपी न्यूज
छिंदवाड़ा के परासिया की मुख्य मार्गों में लगे ट्रांसफार्मर के आसपास लोग दुकानदारी चला रहे हैं. बिजली विभाग की लापरवाही कभी भी हादसे का सबब बन सकती है.
दरअसल मुख्य मार्गों में लगे ट्रांसफार्मर के आसपास लोग दुकानदारी चला रहे हैं. जहां कभी भी हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता. बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन का इस गंभीर लापरवाही पर ध्यान नहीं दे रहा है. क्योकि बिजली के अधिक लोड बढ़ने पर बरसात और गर्मी के दौरान शॉर्ट सर्किट होने की ज्यादा संभावना रहती है. जिससे ट्रांसफार्मरों में विस्फोट होने से आग भी लग जाती है, इस कारण इन ट्रांसफार्मरों से आम नागरिकों दूर रखना चाहिए.
ट्रांसफार्मर के आसपास हाथ दुकान लगाकर लोग व्यवसाय करते हैं. ऐसे स्थानों से दूर रखने के लिए एमपीवी के कर्मचारियों द्वारा हटाने की कार्रवाई की जाती है व सूचना का प्रकाशन कर इन्हें सचेत किया जाता है. एमपी में स्टाफ की कमी के कारण इसे निरंतर जारी रखना मुश्किल है.