मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के डर से सैलून नहीं पहुंच रहे लोग, संचालक परेशान - District administration allowed to open saloon

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. हालांकि प्रशासन ने कई इलाकों में दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. इसके बावजूद सैलून में बाल कटिंग कराने लोग नहीं पहुंच रहे हैं.

People are not reaching the salon due to fear of Corona
कोरोना के डर से सैलून नहीं पहुंच रहे लोग

By

Published : May 30, 2020, 11:36 AM IST

Updated : May 31, 2020, 1:32 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. हालांकि प्रशासन ने कई इलाकों में दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. इसके बावजूद सैलून में बाल कटिंग कराने लोग नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे सैलून दुकानदार बेहद परेशान हैं.

कोरोना का डर, सैलून चालक भी हो रहे परेशान

दरअसल, छिंदवाड़ा में जिला प्रशासन की अनुमति के बाद व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. जिसके चलते किराना सहित सैलून भी खुलने लगे हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के डर से लोग सैलून दुकानों में बाल कटिंग के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. छिंदवाड़ा जिले में अब तक कोरोना वायरस के कुल 9 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 4 लोग ठीक हो गए हैं और 4 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा शहर शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है. बाकी समय में दुकानदारों को अपने हिसाब से दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.

कोरोना के डर से सैलून नहीं पहुंच रहे लोग

सैलून संचालक ने बताया कि, कोरोना संक्रमण के डर से इक्का-दुक्का को छोड़कर बाल कटिंग के लिए सैलून में लोग नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, सैनिटाइजर और कटिंग करने वाले व्यक्ति के लिए पूरी तरह से सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. 2 महीने के लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. जिसके चलते उनके सामने आर्थिक संकट की स्थिति खड़ी हो गया है. उन्होने कहा की, लोग कोरोना के डर से हेयर सैलून आने से डर रहे हैं. वो अपने घरों पर ही शेविंग और कटिंग तक कर ले रहे हैं पर सैलून जाने से परहेज कर रहे हैं

Last Updated : May 31, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details